logo

पति ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने से किया मना, तो ट्रेन के आगे कूदी पत्नी; मौत

insta_reel.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश में दिन-ब-दिन इंस्टाग्राम पर रील बनाने की सनक बढ़ती ही जा रही है। इसे लेकर आए दिन कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के महोबा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पत्नी को रील बनाने से मना करना एक पति को महंगा पड़ गया। पति के रील बनाने से रोकने पर नवविवाहिता ने अपनी जान ले ली। उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर नवविवाहिता का शव पड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

7 महीने पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 7 महीने पहले ही मृतका की शादी हुई थी। ऐसे में रील के चक्कर में आत्महत्या करने से नवविवाहिता के परिवार में मातम पसर गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा। फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस आगे की जांच में जुटी गई है।
घटना महोबा कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके की है, जहां सात महीने पहले हुई शादी की खुशियां इंस्टाग्राम रील के कारण मातम में बदल गई। महिला की रील बनाने की सनक उसकी असल जिंदगी पर  भारी पड़ गई और नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।रील को लेकर होता था में विवाद
बताया जा रहा है कि लाड़पुर गांव निवासी शफीक महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहकर अंडे का ठेला लगाता है। उसकी शादी कुछ ही माह पहले 20 वर्षीय जुलैखा के साथ हुई थी। नव दंपत्ति खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे थे। लेकिन रील को लेकर दोनों के बीच लगभग हर दिन विवाद होने लगा था। इसका कारण था कि शादी के बाद से ही जुलैखा अपने पति को कम समय देती थी और अधिक समय इंस्टाग्राम में फिल्मी गानों पर रील बनाया करती थी। जुलैखा की रील बनाने की आदत शफीक को नहीं पसंद थी।मृतका के पति ने क्या बताया
वहीं, मृतका के पति शफीक ने बताया कि बीती रात जब वह अंडे का ठेला लगाकर घर वापस लौटा तो देखा पत्नी खाना बनाने की जगह इंस्टाग्राम पर रील बना रही थी। ऐसे में उसने जुलैखा से रील बनाने के लिए मना किया, तो इस पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई। इसके बाद दोनों ने खाना खाया, फिर सोने चले गए। लेकिन देर रात अचानक जुलैखा घर से बाहर चली गई। घर पर पत्नी को देख शफीक ने उसे ढूंढना शुरू किया। जब सुबह तक पत्नी का पता नहीं चल पाया, तो ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस नवविवाहिता की तलाश में जुट गई।

तब काफी खोजबीन करने पर उसका शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षित हालत में पड़ा मिला। इस पर शफीक ने जानकारी दी कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। वहीं, इस मामले में शहर के कोतवाल अर्जुन सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। शव को भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Tags - Suicide Instagram Reel Woman died Crime News UP News